Iran-Israel दोस्त से कैसे बन गए दुश्मन?
P.C: Google
इजरायल 1948 में अस्तित्व में आया। डेविड बेन-गुरियन इजराइल के पहले प्रधानमंत्री बने।
अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने इजरायल को एक नए राष्ट्र के रूप में मान्यता दी।
अयातुल्ला खुमैनी ने 1979 में ईरान की बागडोर संभाली। इससे पहले ईरान पर पहलवी वंश का शासन था।
जिसे उस समय मध्य पूर्व में अमेरिका का बड़ा सहयोगी माना जाता था।
लेकिन अयातुल्ला खुमैनी की सरकार ने इजराइल को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
अयातुल्ला खुमैनी ने इजराइली नागरिकों के पासपोर्ट पर भी प्रतिबंध लगा दिया।
तेहरान में इजरायली दूतावास को जब्त कर फिलिस्तीन मुक्ति संगठन यानी पीएलओ को सौंप दिया गया।