A view of the sea

अनंत-राधिका की शादी में कितना खर्च कर रहे मुकेश अंबानी? जानें

अनंत-राधिका कल यानि 12 जुलाई को शादी करेंगे

3 दिन की इस शादी में कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होंगे

कई बड़े बिजनेसमैन, मुख्यमंत्री, राजनेता तक शादी में नजर आएंगे

छोटे बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने पानी की तरह पैसा बहाया है

डेली मेल की माने तो शादी में 2600 करोड़ तक का खर्चा आ सकता है

प्री वेडिंग फंक्शन्स में पॉप सिंगर्स ने भी परफॉर्म करने की तगड़ी फीस ली है

और शादी में भी लाना डेल रे, ड्रेक या एडेल या तीनों परफॉर्म कर सकते हैं

और तो और अंबानी परिवार ने सिक्योरिटी पर भी जबरदस्त खर्चा किया है

शादी में 10 एनएसजी कमांडोज से लेकर 300 से अधिक सिक्योरिटी मेंबर्स तैनात रहेंगे

वहीं मेहमानों को कई करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे

माना जा रहा है कि ये शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी हो सकती है

Read More