रशियन आर्मी के सैनिकों को कितनी मिलती है सैलरी? जानें
सोशल मीडिया पर इन दिनों रूस की काफी चर्चा हो रही है और भारतीय जवानों की वजह से रशियन आर्मी भी चर्चा में है
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रूस की सेना में बड़ी संख्या में जवानों की जरुरत पड़ी. इसके बाद से रूसी सेना जवानों को मोटा पैसा दे रही है और साथ में बोनस भी दिया जा रहा है
बताया जाता है रूस में गैस और ऑयल सेक्टर में काम करने वाले लोगों को काफी अच्छी सैलरी मिलती है, लेकिन अब रशियन आर्मी इस सेक्टर से भी ज्यादा सैलरी ऑफर कर रही है
रूसी सेना में कितने जवान?- रिपोर्ट्स के अनुसार, रूसी आर्मी में 3.57 कुल जवान हैं, जिसमें 1.32 मिलियन एक्टिव, 2 मिलियन रिजर्व में हैं. साथ ही 2.5 लाख पैरा फोर्स में हैं
कितनी मिलती है सैलरी?- बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के हिसाब से रूसी सेना आर्मी जॉइन करने पर जवानों को 195000 रूबेल साइन-इन बोनस के रूप में दे रही है
इसके साथ ही सेना की ओर से सैनिकों को 210000 रूबेल सैलरी हर महीने के हिसाब से दी जा रही है. सैनिकों को एक्स्ट्र्रा पेमेंट भी दिया जा रहा है
सैनिकों को मिलने वाले ज्यादा पेमेंट की वजह से अब गैस और ऑयल सेक्टर में 40 हजार वर्कर्स की कमी हो गई है
बता दें कि भारत का एक रुपया वहां के 1.05 रूबेल के बराबर है,ऐसे में भारतीय करेंसी के हिसाब से सैलरी 2 लाख रुपये है