ICC चेयरमैन बनकर जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी ?

P.C- Pintrest

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह को अब एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

जय शाह ICC ( इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन बन गए हैं।

जय शाह पांचवे ऐसे भारतीय है जिन्हें यह पद मिला है।  

35 साल के जय शाह 1 दिसंबर से ICC के काउंसिल चेयरमैन का पद संभालेंगे।

मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे जय शाह जो लगातार 4 साल से चेयरमैन थे।

जय शाह ने बीसीसीआई के तौर पर सचिव टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट को भी बढ़ाने के लिए कई बड़े प्रयास किए।

जय शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी आईसीसी के चेयरमैन रहे हैं।​

BCCI में जब भी मानद अधिकारी किसी मीटिंग या टीम के लिए विदेश यात्रा पर जाते तो उन्हें हर दिन का 1000 डॉलर अलाउंस मिलता था।

ICC में भी मानद अधिकारी की एक फिक्स तनख्वाह नहीं होती। उन्हें यात्राओं, मीटिंग्स समेत अन्य चीजों के अलाउंस और खर्चें मिलते हैं।