सांप काटने पर कैसे बचाएं इंसान की जान
दरअसल सांप को बहुत ही खतरनाक और जहरीला माना जाता है.
सांप के काटने पर काफी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है.
यह घटनाएं गांवों में अधिक देखी जाती है.
सांप काटने पर सबसे ज्यादा जरुरी है लक्षणों की पहचान कर तुरंत इलाज कराएं.
सांप काटने पर व्यक्ति को घी पिलाकर उल्टी करवा दें. इससे जहर अंदर नहीं फैलेगा.
सांप काटे हुए व्यक्ति को 10-12 बार गुनगुना पानी पिलाएं और उल्टी करवाएं
जानकारी के मुताबिक कंटोला की सब्जी को पीसकर काटे हुए जगह पर लगा दें.
वहीं लहसुन को पीसकर उसे शहद में मिलाकर जहां सांप ने काटा वहां लगा दें.
वहीं सांप काटने के बाद तबीयत ज्यादा खराब होती है तो तुरंत अस्पताल लेकर जाएं.