Oct 27, 2024
Kavyanjali Gupta
CREDIT-GOOGLE
इस मंदिर में जाने से पति-पत्नी का हो जाता है तलाक!
आमतौर पर लोग घर की सुख- शांति, पति-पत्नी और बच्चों की सलामती के लिए मन्नत मांगने मंदिर जाते है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां जाने से आपकी शादी टूट जाएगी।
इस मंदिर का नाम तलाक वाला मंदिर है।
हम बात कर रहे हैं जापान के मात्सुगाओका टोकेई-जी मंदिर की।
इस मंदिर में घरेलू हिंसा से पीड़ित बीवियों को शादी के रिश्ते से मुक्त किया जाता था।
कहा जाता हैं कि पहले के जमाने में जापान में तलाक लेने का हक बस पतियों को होता था।
इसलिए काकुसन नाम की महिला ने मंदिर का निर्माण किया। क्योंकि वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी।
उसे तलाक लेने का हक नहीं था। इसलिए वो मंदिर में रहती थी।
इसके बाद जो भी महिला तलाक लेना चाहती थी वो तीन साल तक इस मंदिर में रह कर ऐसा कर सकती थी।
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?