CREDIT-PINTEREST
सपने में पति ने किया प्रेगनेंट, फिर...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला का दावा है कि पति की मौत के बाद वह गर्भवती हुई।
महिला का कहना है कि वह अपने मृत पति के सपनों में मिलती है, जिसने उसे गर्भवती किया है।
लोगों ने महिला पर आरोप लगाया कि वह बच्चे के असली पिता का नाम छुपा रही है।
कुछ यूजर्स ने DNA टेस्ट कराने की मांग की है ताकि बच्चे के असली पिता का पता चल सके।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस हो रही है।
साइंटिफिकली, सपने से गर्भवती होने का दावा असंभव माना जाता है।
IVF तकनीक से मृत पति के स्पर्म से भी गर्भवती होने की संभावना
है।