'मैं बुरी मां हूं...' प्रियंका चोपड़ा की मां ने क्यों कहा ऐसा!

CREDIT-GOOGLE

प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक  इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलाया किया।

प्रियंका की मां ने बताया कि कैसे उन्होंने प्रियंका को लेकर एक बड़ा फैसला लिया, जिसका वो आज तक पछतावा करती है।

मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्हें प्रियंका को बचपन में पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजने का पछतावा है।

मधु ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं अच्छी मां थी या नहीं, लेकिन मुझे आज तक इस बात का पछतावा होता है।

उन्होंने कहा कि मैं अपना काम छोड़कर ट्रेन से उससे मिलने जाती थी। उसे बोर्डिंग स्कूल में एडजस्ट करने में बहुत मुश्किल हुई थी।

मधु ने कहती है कि 'वो हर शनिवार प्रियंका से मिलने जाती थी। जिससे प्रियंका की टीचर अक्सर कहती थी कि स्कूल मत आया करें।

मधु ने कहा कि उनका बार-बार प्रियंका के स्कूल जाना एक ऐसा फैसला था जिसमें पछतावा भी था और गर्व भी।