P.C- Pinterst
भीषण गर्मी के कारण इन दिनों देश के कई शहरों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं।
कहीं घर में AC में हीट बढ़ने से ब्लास्ट हो रहा है तो कहीं फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग जा रही है।
– यदि कोई वायर टेढ़ी-मेढ़ी या बहुत पुरानी हो गई है तो उसे तुरंत बदलवा देना ही सही है।
– यदि आपने एक इलेक्ट्रिक सॉकेट में कई प्लग लगा कर एसी, आयरन, कूलर, फ्रिज सभी चलाते हैं तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें।
– जब भी घर से कहीं बाहर जाएं तो सभी लाइट्स, पंखे, कूलर, एसी, मिक्सर, आयरन, गीजर, वॉशिंग मशीन आदि चेक कर लें कि इनका प्लग बंद है या नहीं।
-एक बात ध्यान दें कि आपके बाथरूम में स्विच बोर्ड कहीं शॉवर या नल के बहुत पास तो नहीं लगा।
– किचन में लगी चिमनी की सर्विस कराते रहें। कई बार खाना पकाने के दौरान इसमें धुएं के जरिए तेल, गंदगी जाने से ब्लॉकेज हो जाता है. इससे भी आग लगने का खतरा रहता है।