अगर आपके भी प्राइवेट पार्ट से निकल रहा है खून, तो आपको है ये बीमारी

कोरोना के बाद एक और जानलेवा वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है।

इस वायरस का नाम मारबर्ग वायरस है।

 मारबर्ग वायरस इबोला फैमिली का वायरस होता है। ये 1967 में पहली बार पहचान में आया था। 

रवांडा में ये वायरस अब तक 11 लोगों की जान ले चुका है।

ये वायरस शारीरिक तरल पदार्थ जैसे उल्टी, खून और लार से फैलता है। 

संक्रमित व्यक्ति के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से ये वायरस आपको भी हो सकता है।

पांच से 21 दिनों के अंदर इस वायरस के लक्षण सामने आने लगते है।

इस वायरस में लोगों के नाक, मसूड़े और प्राइवेट पार्ट से खून आने लगता है।