शादी से पहले नहीं करवाया ये टेस्ट तो पडे़गा रोना!

CREDIT-GOOGLE

शादी से पहले जेनेटिक टेस्ट करवाना जरूरी है ताकि दोनों पार्टनर्स के बीच कोई जेनेटिक समस्या न हो।

थैलेसीमिया एक खून की बीमारी है, और यदि पार्टनर्स को ये बीमारी होती है तो उनके बच्चे के लिए भी समस्या हो सकती है। 

HIV, हेपेटाइटिस बी, सी और ई जैसे संक्रमणों के लिए टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है।

इससे पता चल जाता है दोनों पार्टनर्स स्वस्थ हैं और संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।

महिलाओं के लिए पैप स्मीयर टेस्ट जरूरी है, जिससे सर्विकल कैंसर का पता चलता है।

टेस्ट होने से पता चल जाता है कि शादी के बाद दोनों पार्टनर्स की शारीरिक स्थिति कैसी है और कोई भी गंभीर बीमारी तो नहीं है।

टेस्ट के माध्यम से यह जाना जा सकता है कि दोनों पार्टनर्स के हार्मोनल लेवल सामान्य हैं, जिससे प्रेग्नेंसी में कोई समस्या न आए।

इससे पता चलता है कि दोनों पार्टनर्स का रक्त समूह और RH फैक्टर क्या है, ताकि किसी भी रक्त संबंधित समस्याओं से बचा जा सके।