पर्स में ये चीजें रखने से कभी नहीं रहती धन की कमी!

CREDIT-GOOGLE

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को पर्स में रखना बेहद शुभ माना जाता है। 

वहीं, कुछ चीजें रखनेसे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

पर्स में अपने परिवार का फोटो, पीले कागज पर ऊं और स्वास्तिक का चित्र रखने से आपका पैसा गलत जगह पर खर्च नहीं होगा। 

पर्स में पैसों को मोड़कर ना रखे। साथ ही, सिक्कों को नोट से अलग रखना चाहिए। इससे पैसा अपव्यय नहीं होगा। 

पर्स में गंगा जल से धोकर सोने या पीतल का चौकोर सिक्के रखें। यह करने से आपकों कभी पैसों की कमी नहीं होगी। 

पर्स में एक या दो से ज्यादा कागज नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की बर्बादी होती है। 

पर्स में अपनी राशि से जुड़ी, वस्तु जरूर रखनी चाहिए। इससे पर्स आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।