जान है प्यारी तो बारिश में कार चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

P.C- Google

देश में मानसून ने दस्तक दे दी है, बारिश में भीगना सबको पसंद है।

लेकिन गाड़ी चलाना कई बार भारी पड़ जाता है, जिसके चलते काफी नुकसान हो जाता है।

ऐसे में कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखा जाए जिससे आप सेफ ड्राइविंग भी आप कर सकेंगे।

आज ही अपनी कार के वाइपर को चेक करें और अगर ये ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो तुरन्त चेंज करवा लें।

 गाड़ी की रफ्तार 20kmph ही रखें क्योंकि इतनी स्पीड में गाड़ी को ठीक से कंट्रोल किया जा सकता है।

बारिश के मौसम में अपनी ही लेन में ड्राइव करें।

हमेशा बारिश में ध्यान से कम स्पीड में गाड़ी चलायें। इसके अलावा आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी भी बना कर रखें।

मानसून से पहले अगर आप अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं।