इन देशों में क्रिसमस मानाने पर मिलती है, खौफनाक सजा

Credit: Pinterest  Credit: Google

उत्तर कोरिया में क्रिसमस मनाना पूरी तरह से बैन हैं यहां कि सरकार धार्मिक कार्यों से जुड़े हर काम पर सख्‍ती से नजर रखती है।

उत्तर कोरिया एक अधार्मिक देश है यहां केवल शैमनिज़्म और चोंडोइज़्म सर्वेश्वरवादी धर्म माना जाता है।

लीबिया में धार्मिक अल्पसंख्यकों और विदेशी रीति-रिवाजों पर नियंत्रण रखने के लिए उनके त्‍योहार मनाने पर पाबंदी है।

ताजिकिस्‍तान में भी क्रिसमस पर कोई भी अपना सार्वजनिक उत्‍सव नहीं मना सकते हैं।

भूटान में कोई भी गैर बौद्ध और गैर हिंदू पर्व मनाने पर यहां सख्त पाबंदी है।

भूटान में सबसे ज्‍यादा आबादी बौद्धों की है और दूसरे नंबर पर हिंदू धर्म के लोग हैं।

ब्रुनेई में इस्‍लाम के अलावा किसी भी अन्‍य धर्म के प्रचार-प्रसार पर बैन है।