इस देश में 9 साल लड़की को बनना पड़ेगा दुल्हन!

दरअसल, मुस्लिम देश में महिलाओं को लेकर अकसर ऐसे कानून बनाते हैं

जो इस प्रकार कानून चर्चा का विषय बन जाते है.

दरअसल, इस समय ईराक का नया कानून चर्चा का विषय बन गया है.

जिसे लागू करने से पहले ही विरोध किया जा रहा है.

इस कानून के मुताबिक बेटीयों की शादी की  न्यूनतम  उम्र 9 साल होगी.

इराक की रूढ़िवादी शिया पार्टियों ने इस कानून का ड्राफ्ट संसद में पेश किया.

जिसमें 9 साल की बच्चियों की शादी की इजाजत देता है.

ऐसे कानून को लेकर  महिलाओं ने अपने अघिकारो का विरोध बताया है.

इस कानून को लेकर लागू करने की तैयारी है.