यहां मौत के बाद भी होती है शादी, भूत बनते हैं दूल्हा-दुल्हन
दुनिया के कई देशों में ऐसी कई परंपराएं हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है
चीन में भी एक ऐसी ही परंपरा है। जिसमें लोगों की मौत के बाद उन्हें जोड़ा जाता है
यहां भूत विवाह की परंपरा हजारों साल पुरानी है। इसके लिए भी फीस देनी पड़ती है
1990 के दशक में घोस्ट मैरिज करवाने की फीस 5000 युआन (करीब 57 हजार रुपए) थी
2016 में यह फीस बढ़कर 150,000 युआन (करीब 17 लाख रुपए) हो गई
घोस्ट मैरिज में महिलाओं के शव और राख को खरीदा-बेचा जाने वाला सामान बन गया है
चीनी विद्वानों का मानना है कि ऐसा 3000 सालों से होता आ रहा है
चीन के अलावा ताइवान, थाईलैंड और मलेशिया में भी ऐसी शादियां होती हैंहै कि ऐसा 3000 सालों से होता आ रहा है
चीनी लोककथा विशेषज्ञ हुआंग जिंगचुन ने बताया कि जीवित लोगों की भावनात्मक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जाती है