भारत का 1 लाख यहां जाकर बन जाते हैं 5 करोड़!

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बहुत कमजोर है, भारत का 85 रुपये एक अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

लेकिन हम जिस मुस्लिम देश की बात कर रहे हैं, यहां आप अपने 1 लाख रुपये से शाही जिंदगी जी सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं ईरान की, जिसकी मुद्रा भारतीय मुद्रा से करीब 500 गुना कमजोर है।

ईरान की मुद्रा रियाल-ए-ईरान है, जिसे ईरानी रियाल भी कहते हैं, जो भारत के सामने कहीं नहीं टिकती।

अगर कोई ईरानी अपने देश से भारत आता है, तो उसके 500 रियाल यहां के सिर्फ 1 रुपये के बराबर होंगे।

लेकिन अगर कोई भारतीय अपना पैसा ईरान ले जाता है, तो वह वहां 500 गुना अमीर हो जाएगा।

भारत के 1 रुपये की कीमत इस देश में 490 रियाल से थोड़ी ज्यादा है।

यानी आपके 1 लाख रुपये यहां 490 करोड़ रियाल से ज्यादा हो जाएंगे।