भारत की मशहूर एक्ट्रेस बनेगी पाकिस्तान की बहू!

CREDIT-GOOGLE

न्यू ईयर 2025 हर किसी ने बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस सोनल चौहान नए साल का जश्न दुबाई में मनाती दिखी।

सोनल की सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वो मिप्ट्री मैन के साथ रोमांटिक पोज दे रही है।

बता दें, सानोल के साथ फोटो में दिखने वाले ये शख्स कोई और नहीं पाकिस्तानी बिजनेसमैन है। 

हालांकि, एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर फिलहाल चुपी साध रखी है।  

इसके अलावा सोनल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी यॉट में किसी मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शयर की है।  

एक्ट्रेस ने रिवील नहीं किया है कि आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है? फंस का मानना है कि दोनों एक दूसरें को डेट कर रहे है।

सोनल चौहान लंबे समय से  स्क्रीन से दूर है। लेकिन उने इवेंट्स और पार्टीज में अक्सर देखा जाता है।