CREDIT- PINTEREST
मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय बच्चन!
बीते दिनों अभिषेक-ऐश्वर्या तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
अभिषेक हाल ही में रितेश देशमुख के
शो
'केस तो बनता है' में नजर आए।
रितेश ने अपने शो में अभिषेक से दूसरे बच्चे को लेकर उनसे सवाल किए।
शो के दौरान रितेश ने नेक्स्ट A लैटर के बारे में पूछा की बच्चन पर
िवार के लगभग हर सदस्य के नाम की शुरुआत A से क्यों है।
रितेश ने चुटकी लेते हुए अभिषेक से पूछा आराध्य के बाद.......?
इस पर अभिषेक शर्माते हुए बोले कि अब अगली पीढ़ी में देखते हैं।
रितेश ने उन्हें दूसरे बच्चे करने की तभी सलहा दी, पर अभिषेक ने
इन अटकलों पर विराम लगा दिया।