इजरायल ने ईरान का कर दिया इतना बुरा हाल
P.C: Google
मंगलवार देर रात ईरान ने इजराइल पर 200 से ज़्यादा मिसाइलें दागीं। इसके निशाने पर तीन इजराइली सैन्य ठिकाने थे।
माना जा रहा है कि नेवातिम एयरबेस पर खड़े कम से कम 20 F-35 फाइटर जेट नष्ट हो गए हैं।
ईरान के हमलों को नाकाम करने में इजराइल के आयरन डोम ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई।
यह एक एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे कम दूरी की मिसाइलों, रॉकेट और ड्रोन को रोकने के लिए बनाया गया है।
आयरन डोम को विकसित करने वाली कंपनी राफेल के मुताबिक, इसकी सफलता दर 90% है।
इजराइल का दूसरा सबसे कारगर हथियार डेविड स्लिंग है। इसे आयरन डोम का जुड़वा भाई भी कहा जाता है।
डेविड स्लिंग 1 मिनट में 100 किलोमीटर के दायरे में 200 लक्ष्यों को ट्रैक करता है और उन्हें हवा में ही नष्ट कर देता है।