A view of the sea

यहां गाया गाना तो हो जाएगी जेल!

दुनिया भर के देशों में उनके अपने अलग-अलग कानून होते हैं, लेकिन कुछ जगह ऐसे कानून हैं जो सुनने में अजीब लगेंगे

पहले इन कानूनों को किसी की जरूरत पूरा करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज ये कानून बेतुके लगते हैं

इन कानूनों को ज्यादातर नहीं लोगू किया गया हो, लेकिन ये आज भी दुनिया के किताबों में मौजूद हैं 

इनमें से एक ऐसा ही कानून अमेरिका में फ्लोरिडा राज्य अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए फेमस है 

बता दें कि इस जगह स्विमसूट पहनना आम है, लेकिन यहां एक अजीब कानून भी है

जिसमें कहा गया है कि कोई भी शख्स स्विमसूट पहनकर गाना नहीं गा सकता या 

दौड़ते या चलते हुए रेडियो पर गाना नहीं गा सकता, बता दें कि ये कानून इसलिए बना था 

क्योंकि यहां लोग एक दूसरे को परेशान न कर सकें 

Read More