GF के साथ OYO में रहने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

P.C: Google

कमरा बुक करने से पहले फीडबैक जरूर चेक करें। जब आपने कमरा बुक कर लिया है तो उसकी साफ-सफाई जरूर चेक करें।

वाशरूम जरूर चेक करें। अगर साफ-सफाई रखी जाएगी तो आपकी सेहत पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा वहां संदिग्ध जगहों को चेक करें, कहीं कैमरा तो नहीं लगा है, ये जरूर चेक करें।

कमरे में घुसने के बाद कमरे में बिल्कुल अंधेरा कर दें। इसके बाद अपने फोन का कैमरा ऑन कर दें।

जहां घड़ी, अलमारी, पलंग, शीशा, पंखा, टीवी, लाइट और फूलदान है, वहां जरूर चेक करें।

अपने फोन का कैमरा खोलें और डिस्प्ले को देखें। अगर डिस्प्ले पर कोई लाइट ब्लिप है तो समझ लें कि कैमरा जरूर लगा है।

आप अपने कैमरे के लेंस से छिपे हुए कैमरे से निकलने वाली लाइट को छोटी सी रोशनी के रूप में देख पाएंगे।

सुरक्षा के लिए अपने कमरे के दरवाजे पर एक कप टांग दें। कमरे में प्रवेश करते ही वहां मौजूद कई चीजों को न छुएं।