बुखार के कितने दिन बाद करवाएं डेंगू का टेस्ट, जानिए

 P.C- Google

मच्छर अपने साथ तमाम तरह के बीमारी लेकर आता है।

इन्हीं में से एक है डेंगू।

ये मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटता है।

ऐसे में इस मच्छर के काटने के बाद आप इसके लक्षण को भूलकर भी अनदेखा न करें।

ऐसे में अगर आपको लगातार 2-3 दिन बुखार हो रहा है और सुधार नहीं हो रहा है

तो ऐसी स्थिती में आपको तुरंत जाकर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए।