A view of the sea

जानिए कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी

करोड़ो दिल पर राज करने वाले नीरज चपोड़ा अब हिमानी मोर के हो चुके हैं। 

जैवलिन थ्रो के इस खिलाडी ने हिमाचल के शिमला में परिवार संग गुप-चुप तरीके से शादी कर सबको हैरान कर दिया। 

अब लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है हिमानी मोर जिसने नीरज का दिल चुरा लिया। 

हिमानी अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत जिले से लिटिल एजेल्स पब्लिक स्कूल से की और वह पूर्व टेनिस प्लेयर रही हैं। 

वर्तमान में अमेरिका में इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनजमेंट से मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। 

हिमानी ने साउथईस्टर्न लुसियान यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है

इसके बाद फ्रैंकलिन पियर्स  विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एडमिनिस्ट्रेशन में MBA किया। 

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह जून और नवंबर 2022 के बीच बिजनेस डेवलोपमेन्ट एग्जीक्यूटिव के रूप में भी काम कर चुकीं हैं।

Read More