CREDIT-GOOGLE

इस मुस्लिम देश में भारतीयों की जान को खतरा...अभी छोड़े देश!

सीरिया में विद्रोहियों का कब्जा बढ़ा, भारत सरकार ने नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह दी।

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में फंसे भारतीयों से दूतावास से संपर्क कर वापस लौटने की अपील की।

सीरिया में भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन +963993385793 जारी की, जो व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध है।

सीरिया में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और दूतावास से संपर्क करने की सलाह दी गई।

सीरिया में 27 नवंबर से 3 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं, स्थिति गंभीर बनी हुई है।

भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह, अगले अपडेट तक यात्रा न करने का आदेश है।

दूतावास का मेल एड्रेस hoc.damascus@mea.gov.in, भारतीय नागरिक मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं।

सीरिया में लगातार बढ़ती हिंसा से नागरिकों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्रालय सतर्क है।