Nov 11, 2024
Kavyanjali Gupta
OYO मेंं प्रेमी- प्रेमिका बना रहे थे संबंध, तभी...
पुलिस को गाजियाबाद के आंबेडकर नगर में एक होटलों में देह व्यापार चलने की की शिकायत मिली थी।
मौका देखते ही पुलिस ने होटलों पर छापा मार दिया। पुलिस को दो होटल में से तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
इस मामले में पुलिस ने 3 युवती व महिलाओं को रेस्क्यू किया।
मौके से पुलिस ने 3 युवक, दो होटल मालिक और प्रबंधक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
होटलों का नाम ड्रीम एम्पायर और होटल स्टे इन बताया जा रहा है।
होटल संचालक घंटों के हिसाब से 500 रुपये से 2000 रुपये तक में जोड़ो को कमरे उपलब्ध कराते थे।
साथ ही, अकेले आने वाले ग्राहकों को होटल में काम करने वाली कर्मचारी युवतियां उपलब्ध कराते थे।
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?