Credit: Pinterest
एक बार शादी नहीं चलती तो लोग डाइवोर्स लेके अलग हो जाते हैं।
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में एक कपल ने 43 साल में 12 बार शादी की।
ये कपल हर तीन साल बाद एक दूसरे से ही तलाक लेता था।
साल 1981 में महिला ने पहले पति की मृत्यु होने के बाद, उसने अपने पडोसी से निकाह कर लिया था।
ऑस्ट्रिया का कानून उन्हें मजबूर करता था बार-बार तलाक लेने पर।
वहां के कानून के अनुसार अगर विधवा महिला अकेले रहती है, तो उसे सरकार 24 लाख रुपये उसके गुजारे भत्ते के लिए देती है।
दोनों कपल सरकारी स्कीम के फायदे के लिए बार-बार तलाक और फिर एक दूसरे से शादी करते थे।