CREDIT-GOOGLE

प्राइवेट पार्ट से जुड़ी इन बीमारियों को पुरुष न करें नजरअंदाज!

पुरुष अक्सर अपने प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याओं को किसी को बताने में हिचकते है।

 प्राइवेट पार्ट में टेढ़ापन या झुकाव Peyronie’s disease का संकेत होता है, जिसमें बेहद दर्द होता है।

 प्राइवेट पार्ट पर खुजली और रैश इंफेक्शन होने का संकेत हैं, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

सीमन में ब्लड आने से हिमेटोस्पर्मिया हो सकता है, यह मेडिकल इमर्जेंसी है। ऐसे में जल्द-से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

प्राइवेट पार्ट पर फुंसी या पिंपल्स  होना एचपीवी और स्किन कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

फोरस्किन पर सूजन और फटने का मतलब बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, खासकर डायबीटीज में।

प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज करना बेहद नुकसानदायक हो सकता है।