मां ने खोला Elon Musk का ये राज !
CREDIT-PINTEREST
सोशल मीडिया पर मस्क की मां
मेय मस्क
ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पुरानी फोटो शेयर की।
उन्होंने फोटो शेयर कर बताया इस वक्त मस्क टोरंटो में अपनी बैंक की नौकरी करते थे।
साथ ही मेय मस्क कहती हैं कि हर दिन मस्क यह सूट पहनते थे क्योंकि मैं दूसरा सूट नहीं खरीद सकती थी।
उन्होंने बताया कि इस सूट की कीमत 99 डॉलर (यानी 8,396 रुपये) है, जिसमें एक मुफ्त शर्ट, टाई और मोज
े शामिल हैं।
इस फोटों में दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में एलन मस्क की मौजूदा हैसियत से बिल्कुल अलग।
आज टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक मस्क की कुल संपत्ति 430 बिलियन डॉलर से अधिक ह
ै।