फटी रह गयी आँखे जब खुदाई में निकला ये...

Credit: Pinterest

दुनिया में तरह-तरह के की घटनाएं सामने आती हैं और कई तो ऐसी जो हमें चौंका देतीं हैं। 

ऐसी ही एक घटना ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले एक कपल के साथ घटी है। 

उनके एक पुराने घर में मरम्मत का काम चल रहा था, इसी बीच वहां पर कुछ ऐसा सामने आया,कि कपल के होश उड़े। 

कपल 18वीं सदी में बने हुए अपने घर के किचन में मरम्मत करा रहे थे।

इस कपल के घर खुदाई के समय 400 साल पुराना खजाना मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 

जैसे ही उनका फ्लोर उठाया गया, उन्हें इसके नीचे दबे हुए सोने के 264 सिक्के जो जमीन में 6 इंच निचे दबे हुए थे। 

सिक्को को जब ध्यान से देखा गया तब पता चला कि सिक्के 1610 से 1727 के बीच के बने हैं। 

260 सिक्कों का एक जगह पर मिलना सबसे बड़ी पुरातात्विक खोजों में से एक माना गया है।