Credit: Pinterest
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो गया है और यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा देश में चलेगा।
हर कुंभ में नागा साधु बाबा आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।
नागा साधु बाबा कपड़े नहीं पहनते हैं और शरीर पर भस्म लगा कर घूमते हैं।
ऐसा माना जाता है कि नागा साधु बाबा प्रकृति को ज्यादा महत्व देतें हैं इसलिए भी नागा साधु कपड़े नहीं पहनते हैं।
नागा साधुओं का मानना है कि वयक्ति निर्वस्त्र ही दुनिया में आता है और यह अवस्था प्राकृतिक से जुड़ा हाउ है।
शरीर पर लिपटी हुई भस्म को नकरात्मक ऊर्जाओं से उन्हें बचाता है।
नागा साधु में संसार की मोह-माया से दूर रहकर साधना में लीन रहने कि गहरी रुची रहती है।
नागा साधु में संसार की मोह-माया से दूर रहकर साधना में लीन रहने कि गहरी रुची रहती है।