पड़ोसी देश ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

Credit: Pinterest

पाकिस्तान के लोग सऊदी अरब में सिरदर्द बने हुए हैं उमराह और हज के बहाने सऊदी जाते हैं और वहां पर भीख मांगते हैं। 

मक्का, मदीना और जेद्दा की सड़कों पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भिखारी दिखाई देते हैं जिस कारण वहां के लोग परेशान हैं।  

सऊदी अरब में भीख मांगना जुर्म हो गया है, और अन्य देशो ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है। 

सऊदी अरब में भीख मांगना जुर्म हो गया है, और अन्य देशो ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है।

सऊदी में भीख मांगने पर अब जुर्माना लग सकता है या तो छह माह की जेल या पचास हजार रियल का जुर्माना। 

डरा-घबराया पाकिस्तान ने भी 4300 भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है ताकि उसे फिर से अपमानित ना होना पड़े।

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में पाकिस्तान के 90 प्रतिशत लोग होते हैं।