नया कानून! अब थाने में जाने की जरुरत नहीं

P.C- Google

नए आपराधिक कानून में सरकार ने बड़े बदलाव किए है।

 इसका सीधा असर जनता पर होगा। अब थाने जाने की जरूरत नहीं होगी।

 घर बैठे ही ई एफआइआर दर्ज करने से लेकर अन्य सुविधाएं मिलेगी।

जबकि पुलिस अफसरों को समय पर जांच पड़ताल करने के पुलिस की चार्टशीट भी डिजिटल हो जाएगी।

जबकि पुलिस अफसरों को समय पर जांच पड़ताल करने के पुलिस की चार्टशीट भी डिजिटल हो जाएगी।

पुलिस थानों का काम पेपरलेस पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।

संकलन ऐप, साक्ष्य ऐप ई-विवेचना ऐप तैयार किया गया है।

नवीन कानूनों में ई रिकॉर्ड का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत जीरो एफआइआर, इ-एफआइआर और चार्जशीट डिजिटल होंगी।