Feb 04, 2025
Kavyanjali Gupta
Online पैसे भेजने को लेकर नया नियम 1 अप्रैल से
CREDIT-GOOGLE
1 अप्रैल से लागू होने वाले नए नियम केवल RTGS और NEFT लेनदेन पर लागू होंगे।
NEFT में ₹1000 या उससे अधिक और RTGS में ₹2,00,000 या उससे अधिक भेजने पर पुष्टि प्रक्रिया
होगी।
ये नियम UPI और IMPS लेनदेन पर लागू नहीं होंगे।
NEFT और RTGS में केवल खाता नंबर और IFSC कोड की जरूरत होती है, प्राप्तकर्ता का नाम नहीं।
नए नियमों के तहत, लाभार्थी का नाम RTGS और NEFT लेनदेन में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित होगा।
ग्राहक अब लाभार्थी के नाम को सत्यापित करके ही लेनदेन पूरा कर सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नियमों को सभी बैंकों तक लागू करने के लिए NPCI से सहयोग किया है।
UPI लेनदेन ID में केवल अल्फान्यूमरिक पात्रों का उपयोग किया जाएगा, जैसा कि NPCI ने पहले लागू किया।
Read More
आशीष चंचलानी का बड़ा ऐलान, कहा- मैं वेलेंटाइन्स डे पर…
अंडे-चिकन के शौकीनों में फैल रही है ये खतरनाक बीमारी!
हेल्दी रहने के लिए दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए
गाय-भैंस से भी ज्यादा ताकतवर है इस कीडे का दूध!