चीन में फैला नया वायरस, आपातकाल जारी!
CREDIT-GOOGLE
चीन में नया HMPV वायरस फैल रहा है, अस्पतालों में लंबी कतारें लग रही हैं।
मास्क का उपयोग फिर से बढ़ गया, और अनजानी मौत का खौफ लोगों के चेहरे पर ह
ै।
HMPV वायरस कोरोना जैसा ही हवा के जरिए फैल सकता है, जिससे चिंता बढ़ रही है।
चीन में चार वायरस एक साथ फैलने से महामारी का खतरा और बढ़ गया है।
WHO ने चीन के नए वायरस पर चुप्पी साधी है, जैसा कोविड-19 के दौरान हुआ था।
कोरोना महामारी के दौरान चीन ने जानकारी छिपाई थी, और अब भी वही रणनीति अपनाई जा रही है।
चीन के कई इलाकों में अघोषित आपातकाल लागू है, अस्पतालों में अलर्ट जारी है।
दुनिया को एक और महामारी का सामना हो सकता है, अगर चीन स्थिति पर पारदर्शिता नहीं दिखाता।