आजकल प्यार और रिलेशनशिप की दुनिया में कई नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं।
लगातार बदलते डेटिंग के तरीकों में नैनोशिप भी शामिल हो गया है।
ऐसे में आइए विस्तार से समझते हैं कि नैनोशिप क्या है।
डेटिंग ऐप ने साल 2024 के लिए अपनी ईयर इन स्वाइप रिपोर्ट जारी की है। टिंडर हर साल ऐसी ही एक रिपोर्ट जारी करता है।
2024 की रिपोर्ट में मॉडर्न डेटिंग की बात की गई है और इसी रिपोर्ट से नैनोशिप शब्द सामने आया है।
टिंडर की रिपोर्ट में 18 से 34 साल के 8,000 लोगों पर सर्वे किया गया।
इन लोगों से बातचीत में पता चला कि रोमांटिक कनेक्शन हर किसी के लिए बहुत जरूरी है।
रोमांस के इस छोटे से मूवमेंट को नैनोशिप कहा जा रहा है।