उत्तर कोरिया की एयर होस्टेस जरूर पहनती हैं ये खास चीज
Credit: Google
उत्तर कोरिया एयरलाइंस के मामले में काफी पीछे है और यहां एयरलाइंस का किराया भी सबसे कम है।
यहां की एयरलाइन का नाम एयर कोरियो है और इसमें बहुत पुराने जमाने के विमान हैं और सुविधाएं भी कुछ खास नहीं हैं।
जब भी आप उत्तर कोरिया जाते हैं तो आपको वीजा अलग तरीके से मिलता है।
जो नीले रंग का कागज होता है। यहां पासपोर्ट पर मुहर नहीं लगती।
अगर फ्लाइट अटेंडेंट की बात करें तो उनकी ड्रेस नीले रंग की होती है, जो पहले लाल रंग की होती थी।
एयर होस्टेस अपनी ड्रेस में मिनी स्कर्ट और ब्लैक पंप पहनती हैं। इसके साथ ही उन्हें पिन पहनना जरूरी होता है।
इस पिन पर उत्तर कोरिया के नेता किम इल सुंग और किम जोंग इल की फोटो लगी हुई है।