अब AI की मदद से बनेगा खाना! जानिए कैसे
AI की मदद से छोटे से लेकर बड़े काम किए जा रहे हैं। AI ने लोगों की जिंदगी आसान बना दी है।
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खाना भी तैयार किया जा रहा है।
स्पार्टक अरूट्युनयन दुबई की एक डिलीवरी चेन डोडो पिज्जा के मेन्यू डेवलपमेंट हेड हैं।
उन्होंने दुबई में सबसे बेहतरीन पिज्जा रेसिपी तैयार करने के लिए ChatGPT से मदद मांगी थी।
फिर AI ने रेसिपी बताई, जिसके बाद पिज्जा तैयार हुआ।
ChatGPT ने टॉपिंग का सुझाव दिया जो अरेबिक शावरमा चिकन, इंडियन ग्रिल्ड पनीर का कॉम्बिनेशन था।
अब इस कॉम्बिनेशन से जब पिज्जा बनकर तैयार होता है तो ग्राहक इसकी तारीफ करते नहीं थकते।