अब गंदी वीडियो के लिए लगेगा पासपोर्ट!
जैसे-जैसे इंटरनेट हर किसी के लिए सुलभ होता जा रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं
सबसे बड़ी चिंता यह है कि बच्चे इंटरनेट के ज़रिए आसानी से पोर्नोग्राफी तक पहुंच सकते हैं
कई बार लोग अनजाने में ऐसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं
ऐसे में एक देश ने बच्चों को पोर्नोग्राफी से बचाने के लिए अनोखी पहल की है
इस देश का नाम स्पेन है, जिसने पोर्न पासपोर्ट की शुरुआत की है
यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका आधिकारिक नाम 'डिजिटल वॉलेट बीटा' है
दावा किया जा रहा है कि यह ऐप बच्चों को पोर्नोग्राफी तक पहुंचने से बचाएगा
यह एप्लीकेशन यूजर की पहचान के साथ-साथ उसकी उम्र की भी पुष्टि करता है