Credit: Google
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही अब सबकी निगाहें पुतिन और ट्रंप पर टिकी हैं।
इस बीच दो नाटो देशों ने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे तीसरे विश्व युद्ध की आहट मिलने लगी है।
नाटो के नए सदस्य स्वीडन और फिनलैंड ने अपने नागरिकों को युद्ध से बचने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
दोनों देशों ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे डायपर, दवाइयां और बेबी फूड का स्टॉक पहले से ही कर लें।
अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
पुतिन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर नाटो देशों की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई की गई तो इसका नतीजा परमाणु हमला होगा।
यही वजह है कि डर का माहौल और बढ़ गया है।
अभी यह साफ नहीं है कि ट्रंप पुतिन के साथ संबंधों में और खटास लाएंगे या युद्ध खत्म करने की कोशिश करेंगे।