P.C- Pinterst
क्या खर्राटों की वजह से आपकी ‘बाबू’ भी चैन की नींद नहीं सो पाती है।
लेकिन क्या करें इस पर किसी का जोर भी तो नहीं है।
लेकिन आप टेंशन न लीजिए, वैज्ञानिकों ने इसका इलाज ढूंढने की ओर भी कदम बढ़ा दिए हैं।
जल्द ही आपको इससे निजात मिल सकती है हालांकि अभी यह ट्रायल के स्तर पर है।
पार्टिसिपेंट्स ने तीन सेशन लिए, जिनमें से प्रत्येक लगभग 15 मिनट तक चला और दो सप्ताह के अंतराल पर थे।
रिसर्च के रिजल्ट्स से पता चला कि 68.4% पार्टिसिपेंट्स ने अब खर्राटे नहीं लिए और 31.6% में मामूली सुधार हुआ।
यह समझने के लिए कि लेजर उपचार कितना कारगर है, पुर्तगाल में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में एक नया रिसर्च चल रही है, जहाँ प्लेसबो की तुलना की जाएगी।