आज के दौर में टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है, जिसका उदाहरण जर्मनी में देखने को मिला है
बर्लिन में वाले 61 साल के माइकल बोम्मर दो साल से कैंसर से जूढ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मरने से पहले अपाना दूसरा रूप तैयार कर लिया है
दरअसल बोम्मर कैंसर के लास्ट स्टेज में हैं, उन्होंने अपना नया वर्जन इसलिए तैयार किया है क्योंकि परिवार वालों को उनकी कमी महसूस न हो
उन्होंने इस प्रोग्राम में बात करने का तरीका, अपनी आवाज, खुद की और परिवार की मेमोरी, साथ ही अपनी पर्सनालिटी का कलेक्शन बना लिया है
बता दें कि बोम्मर के ये आईइडिया उनके दोस्त रॉबर्ट लोकसियो ने दिया
बता दें कि उन्होंने अपना सारा कलेक्शन मृतकों की कॉपी बनाने वाले एआई प्रोग्राम इटरनोज डॉट लाइफ पर बनाया है