P.C- Pinterst
एक स्टडी में खुसाला हुआ है कि हम धीरे-धीरे बूढ़़े नहीं हो रहे हैं।
कुछ समय ऐसा आता है, जब यह प्रक्रिया तेज होती है उन्होंने पता किया कि 75 साल तक जीने वाले व्यक्ति के जीवन में दो ऐसे साल आते हैं। पहली 44 साल में और दूसरी 60 साल में।
यह स्टडी 108 वॉलंटियर्स पर की गई उन्होंने खून, मल, त्वचा का सैंपल लिया।
40 से 49 की उम्र बहुत ही ज्यादा ड्रैमेटिक होती है ऐसा ही 60 की उम्र में होता है।
पहली लहर यानी 44 साल में जो बदलाव होते हैं, वो कार्डियोवस्कुलर बीमारियों की वजह से आता है।
दूसरी लहर यानी 66 साल में जो बदलाव होते हैं, वो इम्यून सिस्टम के कमजोर होने, कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म और किडनी संबंधी बीमारियों की वजह से आता है।