Feb 04, 2025
Kavyanjali Gupta
एक बार फिर पंजाबी सिंगर को जान से मारने की कोशिश!
CREDIT-GOOGLE
कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की।
सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना के पीछे जयपाल भुल्लर गैंग का हाथ होने का संदेह है।
फायरिंग के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली।
जेंटा खरड़, जो जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा है, ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
जेंटा ने बताया कि उसने कई बार प्रेम ढिल्लों को चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं
सुधरे।
जेंटा ने लिखा कि ढिल्लों ने उनके विरोधी केवी ढिल्लों को गाना दिया, जिससे वह नाराज
हुए।
सोशल मीडिया पोस्ट में जेंटा ने ढिल्लों को अंतिम चेतावनी दी और कफन तैयार रखने की धमकी दी।
जेंटा को अर्श डल्ला
का करीबी माना जाता है और वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में है।
Read More
आशीष चंचलानी का बड़ा ऐलान, कहा- मैं वेलेंटाइन्स डे पर…
अंडे-चिकन के शौकीनों में फैल रही है ये खतरनाक बीमारी!
हेल्दी रहने के लिए दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए
गाय-भैंस से भी ज्यादा ताकतवर है इस कीडे का दूध!