एक औरत, दो मर्द...हकीकत जान पुलिस के छूटे पसीने
CREDIT-PINTEREST
तेलंगाना के हैदराबाद में एक झील से तीन शव बरामद होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मृतकों में महिला कांस्टेबल, SHO और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं, जो 25 दिसंबर से लापता
थे।
पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर शवों की तलाश शुरू की थी।
महिला कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर का शव बुधवार रात को
झील
से बरामद किया गया।
गुरुवार सुबह पुलिस ने SHO का शव भी बरामद किया, वे भिकनूर थाने में तैनात थे।
पुलिस अब यह जांच रही है कि इन तीनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई
।
मौत के कारणों का पता
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
आने के बाद ही चलेगा।