दिवाली पर उल्लुओं को क्यों होता है जान  का खतरा?

Credit: Google

उत्तराखंड में उल्लुओं और दूसरे जंगली जानवरों के शिकार की आशंका ने वन्यजीव विभाग के माथे पर बल डाल दिया है।

उल्लुओं की जान दिवाली के दौरान खतरे में रहती है। अंधविश्वास के चलते इस दौरान उल्लुओं का शिकार किया जाता है।

इस लिहाज से देहरादून, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार जैसे इलाके ज्यादा संवेदनशील हैं।

इसके साथ ही सर्दियों में राज्य में शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका भी बनी रहती है।

इन सबके मद्देनजर वन्यजीव विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में भी दिवाली के दौरान उल्लुओं को पकड़कर उनका शिकार किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं।

दिवाली पर कहीं भी उल्लुओं का शिकार न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है।