Credit: Pinterest
Credit: Google
पाकिस्तान का बनाया तहरीक ए तालिबान यानी TTP अब पाकिस्तान के लिए ही गले कि हड्डी बन गया है।
दुनिया में आतंकवाद को फैलाने वाला पाकिस्तान खुद अपने घर में इसे फैलने से रोक नहीं पाया।
नौबत यहां तक है कि आमने-सामने की जंग शुरू हो चुकी है।
अब टीटीपी ने अपने लड़ाकों को नया फरमान जारी कर कह दिया है कि।
पाक सेना पर अब लगातार हमले जारी रहेंगे और पाकिस्तान की सेना के जितने भी गोरखधंधों से पैसा कमाती है वह भी नहीं बचेगा।
धमकी में यह भी कहा गया है कि तीन महीने में खुद के लिए कोई दूसरा काम तलाश लें।
टीटीपी ने पाकिस्तानी फौज की तरफ से चलाए जाने वाले सभी तरह के बिजनेस को अपना निशाना बनाने की धमकी दी है।
यह कंपनियां ऑयल रिफाइनिंग, बैंकिंग, एविएशन, पावर जनरेशन, प्राकृतिक गैस, पवन ऊर्जा इन सब का संचालन करतीं हैं।
फर्टिलाइजर, शुगर, अनाज, कपड़े, विज्ञापन, रेस्टोरेंट, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल जैसे कई बड़े क्षेत्रों में डील करती है।
इन सभी कंपनी, के जरिए पाकिस्तानी फौज को निशाना बनाया जाएगा।