Credit: Pinterest Credit: Google
भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी आतंकवादी का पाकिस्तान में हमेशा के लिए अंत हो गया है।
आतंकवादी संगठन चलाने वाला लश्कर ए तैयबा के नायब अमीर अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर के अस्पताल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है।
26 /11 मुंबई हमला और लाल किले पर हमले समेत कई बढ़े आतंकवादी वारदातों में मक्की वांटेड आतंकवादी शामिल था।
साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया था, उसी के बाद से पाकिस्तान ने उसे छुपा दिया था।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान आतंकी मक्की को एक जगह से दूसरी जगह बदल कर छुपाता रहता था।
पाकिस्तान के आतंकी युवाओं को बरगला कर चरमपंथी बनाते हैं और हमलों की योजना में उन्हें शामिल भी करते हैं।
वह भारत के अन्य मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज मोहम्मद सईद का चचेरा भाई और सगा बहनोई भी है।