पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने साल 2017 में अपना फिल्मी डेब्यू किया था।
सुपरस्टार शरुखखान के साथ उनकी बॉलीवुड फिल्म 'रईस' आई थी।
माहिरा ने अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा शारुख खान की वो फैन हैं।
किंग खान की तारीफ के चक्कर में माहिरा अक्सर ट्रोल भी हुईं पर इस बार शारुख के नाम से वो तिलमिला उठीं।
कराची में आलमी उर्दू कॉन्फ्रेंस 2024 में, उनसे किंग खान के साथ काम करने को लेकर पूछा गया।
माहिरा ने इस पर खुलकर कहा यह सवाल हर इंटरव्यू में मेरा पीछा करता है, और जब मैं बॉलीवुड के किंग के बारे में बात करती हूं।
फिर लोगो को लगता है की मैं शारुख खान का नाम अपनी बातों में इस्तेमाल करती हूं।