Credit: Pinterest
सोशल मीडिया पर सभी के दिलो को छू लेने वाली एक स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है।
जिसमें एक जवान लड़के ने समाज के खिलाफ जाकर अपनी मां की दोबारा शादी करवाई है।
यह मामला पाकिस्तान का बताया जा रहा है, 18 साल बाद लड़के ने मां का एक बार फिर से घर बसा दिया है।
लड़के ने अपनी आंखों के सामने अपनी मां को नए पिता के साथ साथ खुशी-खुशी विदा किया।
लड़के का नाम अब्दुल अहद है, उसने अपनी मां की शादी का वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किया।
लड़के ने बतया कि उसकी मां ने उसकी परवरिश के लिए अपनी सारी जिंदगी झोंक दी।
मेरी मां हर खुशी कि हकदार हैं और अब मै भी बोहोत खुश हूं अपनी मां का घर बस्ते देख।